यह होते हैं खानपान बदलने के संकेत | Health Care In Hindi | Benefits Of | Hindi

 
आहार का आपके स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो हो सकता है आपको अपने आहार में परिवर्तन करने की जरुरत हो।

बालों का टूटना, झड़ना और बेजान होना

महिलाओं को अक्सर बालों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बालों का टूटना, झड़ना, दोमुंहे बाल, कमजोर बाल, रूखे व बेजान बाल जैसी समस्याएं शामिल हैं। आयरन और प्रोटीन की कमी का बुरा प्रभाव बालों पर पड़ता है। साथ ही, फैटी एसिड, विटामिन बी12 और फॉलिक ऐसिड को भी बालों की इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। तो यदि आपको बालों की कोई समस्या है तो अपनी डाइट पर ध्यान दें, शायद आपकी डाइट में इन तत्वों की कमी आपकी इस समस्या का कारण हो सकती है। अगर ऐसा है तो जल्द अपनी डाइट में इन तत्वों को शामिल कर लीजिए।

त्वचा संबंधी समस्याएं

अगर आपकी त्वचा पर लगातार पिंपल्स होते हैं, उम्र से पहले झुर्रियां आ गई हैं, झाइयों की समस्या है या फिर त्वचा एकदम रूखी व बेजान दिखती है तो आपको आपके खानपान पर ध्यान देने की जरुरत है। विटामिन, मिनरल्स और फैटी एसिड की कमी से आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, अनहेल्दी फूड, खासतौर पर तला और मसालेदार अधिक खाने से भी आपको त्वचा संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अपने खानपान में उचित परिवर्तन करें।

डिप्रेशन 

अगर आपकी डाइट में कार्बोहाइड्रेट की कमी है, आप प्रोटीन और विटामिन डी की उचित मात्रा नहीं लेतेतो आपको डिप्रेशन हो सकता है। पौष्टिक तत्वों की कमी से मस्तिष्क ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाता है। इसलिए यदि आप अक्सर डिप्रेशन का शिकार रहते हैं तो अपनी डाइट को बदलें। अधिक से अधिक पौष्टिक तत्वों वाली डाइट लें।

थका हुआ रहना

अगर आप समय पर खाना खाने के बावजूद थके-थके और निष्क्रिय रहते हैं तो आपको आपकी डाइट पर ध्यान देना जरूरी है। हो सकता है आपकी डाइट में ऐसे तत्वों की कमी हो जिससे ऊर्जा मिलती है, जबकि आपका काम ऐसा हो जिसमें बहुत अधिक ऊर्जा की जरुरत होती है। ऐसा होने पर आप ड्रेनआउट महसूस करेंगे। आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा और थकान व आलस हमेशा आप पर हावी रहेगा। अगर आपके साथ ऐसी समस्या हो रही है तो अपने खाने में शर्करा व कार्बोहाइड्रेट खासतौर पर शामिल करें।

बार-बार बीमार पड़ना

आपको तरह-तरह की बीमारियों व संक्रमण से बचाने के लिए आपके इम्यून सिस्टम को विटामिन और मिनरल्स की अच्छी खासी मात्रा चाहिए होती है। अगर आप मौसम के थोड़ा बदलते ही बीमार हो जाते हैं, या फिर जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते रहते हैं तो संभव है कि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया हो। ऐसे में आपको अपनी डाइट बदल लेनी चाहिए। आपको अपनी डाइट में अधिक से अधिक विटामिन, खासतौर पर विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने की जरुरत है।

हमेशा भूखा महसूस करना

खाना खाने के कुछ देर बाद ही भूख लगने लग जाती है? तो हो सकता है कि आपके खाने में ही कोई कमी हो। जब हम खाना खाते हैं तो वह धीरे-धीरे पचता है और शरीर को ऊर्जा देता है। लेकिन अगर खाने में पौष्टिक तत्वों की कमी हो, और वो बहुत आसानी से पचने वाला हो तो जल्दी भूख लग जाती है।

नाखून टूटना

नाखूनों को लेकर आने वाली कोई समस्या अक्सर शरीर में किसी कमी की निशानी होती है। नाखूनों पर सफेद निशान होने का मतलब है कि आपके शरीर में आयरन की कमी है या आपको एनीमिया है। ऐसे में नाखूनों की शेप भी बिगड़ जाती है, जो हीमोग्लोबिन की कमी के चलते होता है। ऐसे में नाखून आसानी से टूटने लगते हैं और पैर ठंडे पड़ जाते हैं। एनीमिया के लिए आपको खास डाइट लेने की जरुरत होती है। आपकी डाइट में अधिक आयरन वाले आहार होने आवश्यक हैं।

Health Tips In Hindi, Health In Hindi, Health Care In Hindi, How-To, Beauty Tips, Home Remedy, India, Indian, Video Clip (Media Genre), Health Tips, Health (Industry), Hindi, Health Video, Fitness Video, Health News, Health Magazine, Health Questions, How-Can-Be, 

यह होते हैं खानपान बदलने के संकेत | Health Care In Hindi | Benefits Of | Hindi यह होते हैं खानपान बदलने के संकेत | Health Care In Hindi | Benefits Of | Hindi Reviewed by yogesh on 3:35:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.