एलोवेरा फेस पैक बनाने के 7 आसान उपाय - aloe vera face packs in hindi
एलोवेरा के नियमित इस्तेमाल से आप सुंदर और चमकदार त्वचा पा सकते है। इसमें ऐसा घटक मौजूद हैं जो त्वचा को हाइड्रेट, सूजन को दूर, झुर्रियों और उम्र से पड़ने वाले धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करता है। यहां सुंदर और चमकदार त्वचा पाने के लिए सात तरह के एलोवेरा पैक की जानकारी दी गई है।
त्वचा के लिए एलोवेरा और दो बूंद नींबू
नींबू के रस में एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा से टैनिंग दूर हो जाती है। एलोवेरा जैल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाये। और अपने चेहरे और गर्दन पर इसे समान रूप से लगाये। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक टैन को हटाकर आपके चेहरे को चमकदार बना देता है।झाइयां हो जाएंगी दूर
चेहरे से झाइयों के निशान दूर करने के लिए आप नियमित रूप से एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा का रंग भी साफ होता है साथ ही उसमें कसाव भी आता है। एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। नियमित रूप से इस पैक को लगाने से धीरे-धीरे झाइयों के निशान चले जाते हैं।ऑयल स्किन के लिए
ऑयली स्किन को अक्सर नवीनीकरण की जरूरत होती है। और एलोवेरा में स्किन सेल के नवीनीकरण की प्रक्रिया में मदद करता है। इसके एस्ट्रीजेंट गुण त्वचा को साफ और चमकदार बनाते है। इसके कांटों को हटाने के बाद, एलोवेरा के पत्तों को पानी में उबालकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें शहद मिलाकर, इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट छोड़ने के बाद पैक को धो लें। इस पैक से स्किन का अतिरिक्त तेल निकल जाता है।दही, गुलाब और खीरे का रस
संवेदनशील त्वचा पर बहुत सारी चीजों से एलर्जी हो जाती है, इसलिए ऐसी त्वचा के लिए सॉफ्ट चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। संवेदनशील त्वचा से गंदगी और रैशेज को दूर करने एलोवेरा जैल में खीरे का रस, दही और गुलाब का तेल मिलाये। इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। अपनी इच्छानुसार आप गुलाब के तेल की जगह आवश्यक तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय से आपकी त्वचा तरोताजा नजर आएगी।त्वचा को निखारने के लिए पेस्ट
ड्राई स्किन को हमेशा हाइड्रेशन की जरूरत होती है। आप त्वचा की इस जरूरत को एलोवेरा फेस पैक की मदद से पूरा कर सकते हैं। एलोवेरा जैल, कॉटेज चीज, खजूर और खीरे को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसमें थोड़ा सा लेमन जूस मिलाकर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाये। 30 मिनट ऐसे ही छोड़ने के बाद अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी त्वचा अच्छे से हाइड्रेटेड हो जाएगी।ऐसे बढ़ जाएगी चमक
त्वचा में चमक लाने के लिए उसे अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और इसे भीतर से साफ करता है। इसके लिए एलोवेरा जैल को आम के गूदे और नींबू के रस के साथ ब्लेंड करें। फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाये। बाद में इसे पानी से धो लें। इस पैक से आपकी त्वचा को ताजगी और चमक मिलती है।त्वचा में ऐसे आएगी नई जान
यह पैक मुरझाई हुई त्वचा में नई जान लाता है। पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जैल ले और उसमें ओट्स की बराबर मात्रा मिलाकर पेस्ट बना लें। और लगभग 5 मिनट के लिए धीरे से चेहरे पर मले। फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। मृत त्वचा को निकालने वाला यह बहुत ही अच्छे स्क्रब के रूप में काम करता है।
एलोवेरा फेस पैक बनाने के 7 आसान उपाय - aloe vera face packs in hindi
Reviewed by yogesh
on
7:33:00 PM
Rating:
1 comment:
Post a Comment