स्किन के लिए तीन फ्रूट फेसपैक - Fruit packs for your face - Health Tips in Hindi




हमारी स्किन तीन प्रकार की होती हैं। ऑयली, नॉर्मल और ड्राई स्किन। स्किन की देखभाल उसके प्रकार को देखते हुए की जानी चाहिए। मसलन ऑयली स्किन की देखभाल ऐसी हो जिससे स्किन का अतिरिक्त ऑयल हट जाएं और पिंपल्स जैसी समस्याएं न हों। इसी तरह ड्राई स्किन के लिए ऐसा कुछ किया जाना चाहिए कि स्किन पर मॉश्चर आ जाए। स्किन केयर के ढेर सारे प्रॉडक्ट्स बाज़ार में मौजूद हैं। ये प्रॉडक्ट्स भी अलग-अलग स्किन टाइप के लिए आते हैं। लेकिन बाज़ार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स में अक्सर केमिकल्स मिले होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कोशिश की जानी चाहिए कि नैचुरल उपायों को अपनाकर त्वचा का ख्याल रखा जाए।
ऐसे ही नैचुरल उपाय हैं फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल। फलों में मौजूद ढेर सारे विटामिन्स और मिनरल्स के कारण इन्हें हेल्दी माना जाता है। इसलिए प्रकार यह हमारे प्रतिदिन भोजन में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन सिर्फ खाकर ही नहीं, आप इसे लगा भी सकते हैं। अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग प्रकार के फल होते हैं। अपनी त्वचा के प्रकार पर निर्भर आप फल पैक को चुन सकते हैं जो त्वचा समस्या से लड़ेगा। उदाहरण के लिए तैलीय त्वचा के लिये जो फल ले सकते है वे हैं: केले, नींबू, संतरा, स्ट्रॉबेरी और कीवी। हम आपको इस वीडियो में तीन प्रकार की त्वचा के लिए तीन तरह के फ्रूट फेस पैक बनाना और लगाना सिखा रहे हैं। ऑयली स्किन के लिए औरेंज फेस पैक, ड्राई स्किन के लिए पके केले का पैक और नॉर्मल स्किन के लिए वॉटरमेलन फेसपैक। हमें उम्मीद है इन फेसपैक को लगाकर आप अपनी त्वचा में नई जान और नई ताज़गी को महसूस करेंगे।
वीडियो स्रोत – The Health Site

स्किन के लिए तीन फ्रूट फेसपैक - Fruit packs for your face - Health Tips in Hindi स्किन के लिए तीन फ्रूट फेसपैक - Fruit packs for your face - Health Tips in Hindi Reviewed by yogesh on 2:19:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.