मां को ग्रीटिंग कार्ड में भेजें अपनी आवाज का तोहफा
‘मदर्स डे’ यानि मां का
दिन। अब मां
‘सुपर मॉम’ में
बदल गई हैं।
वे घर के
साथ ही बाहर
की भी जिम्मेदारी
संभालने लगी हैं।
तो क्यों न
इस बार उन्हें
कुछ ऐसा तोहफा
दें जो उनकी
इस भागदौड़ भरी
जिंदगी में थोड़ी
मदद कर सकें।
ग्रीटिंग में भेजें अपनी आवाज
इस
खास अवसर पर
मां को ऐसे
ग्रीटिंग कार्ड भी भेजे
जा सकते हैं
जिसमें उनके लाडलों
की आवाज होगी।
ये एप भावनाओं
के आधार पर
आपकी आवाज को
बैकग्राउंड म्यूजिक और स्पेशल
इफेक्ट्स भी देते
हैं। इन एप
में आवाज रिकॉर्ड
कर फेसबुक, व्हाट्सएप
और दूसरी मैर्सेंजग
एप पर भी
भेजी जा सकती
है। वॉयस ग्रीटिंग
कार्ड (voice greeting card) ऐसी ही
एप है।
फोटो का कार्ड बनाकर करें खुश
अगर आप अपनी
मां से दूर
रहते हैं तो
भी सिर्फ एक
क्लिक से उन्हें
खुश कर सकते
हैं। गूगल प्ले
पर कई एप
ऐसे हैं जिनके
जरिए अपनी मां
के फोटो से
मदर्स डे कार्ड
बना सकते हैं।
इन एप में
‘फोटो फ्रेम फॉर
मदर्स डे’ (mother’s day quote) सबसे अधिक
लोकप्रिय है। इस
एप से मां
की फोटो के
150 तरह के स्टिकर
बनाकर उन्हें भेज
सकते हैं। इन
एप में बेहतरीन
फोटो इफेक्ट का
इस्तेमाल होता है।
मदर्स डे के लिए खास मैसेज के एप
मां
को मदर्स डे
पर बधाई देने
के लिए खास
मैसेज भेजने के
लिए भी दर्जनों
एप मौजूद हैं।
इनकी मदद से
स्पेशल मैसेज, कोट्स भेज
सकते हैं। कुछ
एप पर मां
के लिए ऐसे
सैकड़ों मैसेज हैं जो
आपकी भावनाओं को
मां तक पहुंचाएंगे।
इनमें ‘मदर्स डे कोट्स’
(mother’s day quote) मदर्स डे मैसेज’
(mother’s day message) बेहद लोकप्रिय हैं। गूगल प्ले
स्टोर पर मदर्स
डे काड्र्स, मदर्स
डे सॉन्ग्स फॉर
किड्स, मदर्स डे मैसेजेस,
मदर्स डे गिफ्ट्स
काड्र्स, मदर्स डे कोट्स
एंड सेइंग जैसे
सैकड़ों एप उपलब्ध
हैं।
सुरक्षा एप से रखें मां का ख्याल
कई
ऐसे एप भी हैं
जो मां को
सुरक्षित रख सकते
हैं। उनके फोन
में आईफॉलो (ifollow) एप
डाउनलोड कर दें
और पांच ऐसे
लोगों के नंबर
इस एप में
सेव कर दें
जो आपात स्थिति
में मां की
मदद कर सकते
हैं। इस एप
से लैस फोन
को तीन बार
जोर से हिलाने
पर ही अलर्ट
आपके अपनों के
पास पहुंच जाएगा।
सुरक्षा के लिए
पेनिक कार्ड जैसी
एप भी मां के
फोन में डाउनलोड
कर सकते हैं।
कुकिंग के लिए मौजूद हैं रेसिपी एप
अगर आप अपनी
मां को कुछ
शानदार खिलाना चाहते हैं
तो आपके फोन
में ही इसकी
विधि मिल जाएगी।
इसके लिए भी
कई एप गूगल
प्ले पर मौजूद
हैं। इन एप में
इंडियन रेसिपी, ऑल रेसिपी,
तरला दलाल रेसिपी,
डेजर्ट रेसिपी, चाइनीज रेसिपी,
सलाद रेसिपी, थाइ
फूड रेसिपी शामिल
हैं।
मां को ग्रीटिंग कार्ड में भेजें अपनी आवाज का तोहफा
Reviewed by yogesh
on
6:53:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment