खेल-खेल में सीखा जा सकता है फैशन का ट्रेंड

लड़कियों के बीच फैशन डिजाइनिंग का क्रेज हमेशा से रहा है। इस बार गर्मी की छुट्टियों में लड़कियां घर बैठे खेल-खेल में फैशन की बारीकियां सीख सकती हैं।
स्मार्टफोन या इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली छात्राओं के लिए गूगल के प्ले स्टोर में फैशन गेम्स से जुड़े करीब 250 एप मौजूद हैं। ये एप, गेम्स के साथ वर्तमान फैशन ट्रेंड को सीखाने में भी मदद कर रहे हैं। इनके माध्यम से केवल छात्राओं में फैशन की समझ बढ़ रही है बल्कि वह सोशल मीडिया पर अपने डिजाइन की हुई ड्रेस आदि भी पोस्ट कर रही हैं।   

डिजाइन करें ड्रेस और रंग भरें

गूगल प्ले स्टोर पर तमाम ऐसे एप मौजूद हैं जो फैशन के दीवानों को केवल ड्रेस डिजाइन करने का मौका देते हैं बल्कि सैकड़ों रंगों से उन्हें सजाने में मदद भी करते हैं। इन एप के जरिए काल्पनिक पात्र से फैशन परेड भी कराई जा सकती है। यही नहीं गेम एप से आपके द्वारा तैयार मॉडल को वर्जुअल मैगजीन के कवर पेज पर जगह तक मिल सकती है। यानी खेल-खेल में गेम्स के जरिए आप फैशन जगत की बारीकियां सीख सकते हैं।
सीखिए पूरी दुनिया के फैशन ट्रेंड को

WORLD FASHION TRIP एप के जरिए आप पूरी दुनिया के फैशन ट्रेंड को सिर्फ समझ सकते हैं बल्कि उनके अनुसार आप अपनी चहेती मॉडल को कपड़े भी पहना सकते हैं। इस एप में दुबई, हुला डांसर ड्रेस, ईरान, कोरियाई लड़की, फैशन कैपिटल मैनहटन के लेटेस्ट पहनावे, रूस, टर्की और न्यूयॉर्क में चल रहे फैशन के ट्रेंड को गेम के माध्यम से सिखाया जाता है। 
रचनात्मकता बढ़ती है: ऐसे  गेम खेलने, फैशन को समझने और ड्रेस का डिजाइन तैयार करने से लड़कियों में बचपन ही रचनात्मकता बढ़ती है।

Nail Makeover: फैशन एप में ऐसे भी गेम्स है जहां आप अपने नाखूनों को नए-नए अंदाज में पॉलिश करना सीख सकते हैं। इस एप में नेल पॉलिश के सैकड़ों डिजाइन हैं, इसके अलावा आपकी सोच के हिसाब से नए डिजाइन बनाने का भी विकल्प दिया गया है।

Braided hair spa salon: इस फैशन एप से आप डिजिटल मॉडल के हेयर स्टाइल को अलग-अलग अंदाज में बदल सकती हैं। आपकी मॉडल स्पा सैलून का मजा लेगी और आप दिए गए निर्देश के हिसाब से उसको नई-नई हेयर स्टाइल दे सकती हैं। इस तरह प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनना खूब पसंद किया जा रहा है।

 दोस्तों को शेयर कीजिए अपने डिजाइन

 रेड कार्पेट गेम्स: इस गेम में लड़कियां फैशन स्टोर से अपने पसंद की ड्रेस, शूज, ग्लिटर, ज्वेलरी आदि से मॉडल को सजा सकती हैं। इसके बाद तैयार किए हुए मॉडल की एक एलबम आप सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के लिए शेयर कर सकती हैं। जहां आपको आपके फैशन की समझ और ट्रेंड के लिए खूब तारीफ मिल सकती है।
खेल-खेल में सीखा जा सकता है फैशन का ट्रेंड खेल-खेल में सीखा जा सकता है फैशन का ट्रेंड Reviewed by yogesh on 9:35:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.