छात्रों को विरासत से रू-ब-रू कराते सीबीएसई के वीडियो-क्विज
इन छुट्टियों में देश
की विरासत और संस्कृति के बारे में ज्ञान बढ़ाने का अच्छा मौका दिया है सीबीएसई ने।
बोर्ड ‘हेरिटेज एजुकेशन’ योजना के अंतर्गत अपनी वेबसाइट के माध्यम से
स्कूली बच्चों को भारतीय परंपराओं, लोक मान्यताओं, रीति-रिवाजों, ऐतिहासिक धरोहरों
और प्राकृतिक करिश्मों से परिचित करा रहा है। देश की समृद्ध विरासत को पूरी रोचकता
के साथ छात्रों के बीच ले जाने के लिए बोर्ड ने क्विज, पजल, वीडियो और इमेज का सहारा
लिया है।
जानिए नई बातें या खुद को परखिए
वेबसाइट (http://cbseacademic.in/heri tage/)
पर छात्र अपनी रुचि के अनुसार नेचुरल हेरिटेज, परफॉर्मिंग आट्र्स, बिल्ट हेरिटेज और
आट्र्स एंड क्राफ्ट्स पर केंद्रित क्विज को चुन सकते हैं। हर क्विज में शामिल प्रश्नों
को चार उत्तर के साथ दिया गया है। पेशेवर ऑनलाइन क्विज वेबसाइटों की तरह यहां उत्तर
देने के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसलिए छात्र पूरे सोच-विचार के बाद
उत्तर दे सकते हैं। जवाब गलत होने पर भी क्विज में सही उत्तर देने तक मौके मिलते रहते
हैं। इसका लाभ यह होता है कि छात्र अपने ज्ञान का आकलन करते हुए नए तथ्य जान पाते हैं।
उत्तर सही होने पर
वेबसाइट अपने आप उत्तर से संबंधित कई नई सूचनाएं भी देती है। इससे छात्रों को जानकारी
का दायरा बढ़ाने में मदद मिलती है। उदाहरण के लिए, प्रसिद्ध शोर मंदिर देश के किस राज्य
में है? इसका उत्तर तमिलनाडु दर्ज करने पर वेबसाइट बताती है कि इस मंदिर का निर्माण
राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय ने आठवीं शताब्दी में करवाया था।
वीडियो से नृत्य शैली का ज्ञान
छऊ और झूमर जैसी पारंपरिक नृत्य शैलियों से छात्रों से रू-ब-रू कराने के
लिए वेबसाइट पर यूट्यूब से कई वीडियो को भी लिंक किया गया है। इसी तरह कन्हेरी की गुफाओं
और महाबलिपुरम के मंदिरों के कलात्मक सौंदर्य
को भी वीडियो के रूप में प्रस्तुत किया गया
है। स्टिल फोटो से भी छात्रों के ज्ञानवद्र्धन का प्रयास वेबसाइट में नजर आता है। कई
कोणों से किलों, मीनारों और प्राचीन मंदिरों के वास्तुशिल्प को फोटो में दर्शाया गया
है।
योजना सहपीडिया के सहयोग
‘हेरिटेज
एजुकेशन’
योजना को सीबीएसई ने सहपीडिया नाम की गैर-लाभकारी संस्था के सहयोग से शुरू किया। सहपीडिया
भारतीय संस्कृति और विरासत पर केंद्रित एक ऑनलाइन इंसाइक्लोपीडिया है। इसके जरिए देश
की साहित्यिक, प्राकृतिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक और भाषाई विरासत को डिजिटल रूप में सहेजने
का प्रयास किया जा रहा है। सीबीएसई ने इस संस्था से जुड़कर ‘सीबीएसई हेरिटेज इंडिया
क्विज’
नाम से एक क्वेश्चन बैंक तैयार किया है। इसमें विविध विषयों से संबंधित पांच सौ से
ज्यादा प्रश्नों को संग्रहित किया गया है।
ये वेबसाइट हैं सहायक
http://sahapedia.org
http://knowindia.gov.in
http://vikaspedia.gov.in
www.anonlineindia.com
http://asi.nic.in/asi_video.asp
www.google.com/culturalinstitute
www.indiavideo.org
http://hinduonline.co
छात्रों को विरासत से रू-ब-रू कराते सीबीएसई के वीडियो-क्विज
Reviewed by yogesh
on
9:41:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment