आसानी से नौकरी चाहिए तो ऑफ बीट कोर्स से मिलेगा मौका
ये हैं कुछ
ऑफ बीट
कोर्स
टी टेस्टिंग एंड
मार्केटिंग
माउंटेनियरिंग के कई
कोर्स
स्पा मैनेजमेंट
डिजिटल मार्केटिंग
पेट ग्रूमिंग
जेमोलॉजी
फिल्म एडिटिंग
फुटवियर डिजाइनिंग
फूड टेक्नोलॉजी
स्टॉक मार्केट डिप्लोमा
डाटा एनालिटिक्स
इंटरनेट की दुनिया
के विस्तार
और बदलती
जरूरतों को
देखते हुए
कई तरह
के ऑफ
बीट कोर्स
शुरू हो
गए हैं।
ये रोजगार
पाने का
सबसे अच्छा
जरिया बनते
जा रहे
हैं। बस
जरूरत है
समय और
इंडस्ट्री की जरूरत और अपनी
रुचि, क्षमता
के हिसाब
से सही
कोर्स के
चुनाव करने
की। इनमें
से कुछ
12वीं के
बाद तथा
कुछ ग्रेजुएशन
के बाद
किए जा
सकते हैं।
एथिकल हैकिंग की
बात करें
तो ये
नौकरी पाने
का श्रेष्ठ
माध्यम बनता
जा रहा
है। कंपनियों
के पास
एथिकल हैकर्स
की पूरी
टीम रहती
है जो
साइबर दुनिया
पर मौजूद
उनकी जानकारियों
को सुरक्षित
रखती है।
अमेरिका की
आईटी कंपनी
आईविज की
अगले दो
साल में
भारत में
300 से ज्यादा
एथिकल हैकर्स
की भर्ती
करने की
योजना है।
एथिकल हैकिंग
का कोर्स
इंडियन स्कूल
ऑफ एथिकल,
कोलकाता हैकिंग
से अधिकतम
चार महीने
में किया
जा सकता
है।
इसी तरह चार
महीने में
आप सोशल
मीडिया मैनेजर
बन सकते
हैं। एनआईआईटी
जैसे संस्थान
सोशल मीडिया
मार्केटिंग का ऑफ बीट कोर्स
करा रहे
हैं। आज
लगभग सभी
बड़ी आईटी
कंपनियां और
ई-कॉमर्स
कंपनियां अपने
यहां सोशल
मीडिया मैनेजर
को मोटी
तनख्वाह पर
नौकरी रही
हैं। ये
तो सिर्फ
उदाहरण हैं,
इस तरह
के कई
ऐसे कोर्स
हैं जो
आज युवा
कर रहे
हैं और
मल्टी नेशनल
कंपनियों में
ऊंची तनख्वाह
पर नौकरी
पा रहे
हैं।
ई-कॉमर्स ने बढ़ा दी ऐसे कोर्स की मांग
भारत में
जब से
ई-कॉमर्स
का बाजार
बढ़ा है
तब से
इनके विशेषज्ञों
की भी
मांग बढ़
गई है।
अभी तक
ई-कॉमर्स
के लिए
या तो
बीटेक या
फिर एमबीए
पास युवाओं
को लिया
जाता था
लेकिन अब
ये कंपनियां
सोशल मीडिया
मैनेजर, बै्रंड
प्रमोटर आदि
के विशेषज्ञ
ही ले
रही हैं।
लड़कियों के लिए ज्यादा फायदेमंद
बाजार के
विशेषज्ञ बताते
हैं कि
इस तरह
के कोर्स
का ज्यादातर
युवतियों में
क्रेज है।
ई-कॉमर्स
वाली कंपनियां,
डॉट कॉम
कंपनियां, विज्ञापन जगत से जुड़ी
कंपनियां ज्यादातर
घरेलु कामकाजी
महिलाओं और
लड़कियों को
इस तरह
के शॉर्ट
टर्म कोर्स
के आधार
पर नौकरी
दे रही
हैं।
योग में डिप्लोमा से विदेशों में अवसर
कॅरियर काउंसलर जतिन
चावला की
मानें तो
वर्तमान में
योग एक
महत्वपूर्ण विषय बन गया है।
इसके शॉर्ट
टर्म कोर्स
की बदौलत
लोग विदेशों
में भी
नौकरी पा
रहे हैं।
उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियां
अपने यहां
के कर्मचारियों
के लिए
प्रति घंटे
के हिसाब
से सैलरी
दे रही
हैं।
आसानी से नौकरी चाहिए तो ऑफ बीट कोर्स से मिलेगा मौका
Reviewed by yogesh
on
5:40:00 PM
Rating:
3 comments:
aapne aaj ke insan ki haqiqat batai hai. log sadak par chalte to hain lekin unhe jaldi aur dar ke karan koi najar nahi aata.
kalam se dil tak, nice
kya aisa bhi sambhav hai ki baat seedhe dil ko choo jaaye aur patqa bhi na chale. wah yogesh bhai kamal ke shabdon ke jaadoogar ho aap. kah bhi dete ho aur kahte bhi nahi.
www.funtadoo.blogspot.com
Post a Comment