इन 5 घरेलू नुस्खों को कभी न आजमायें | Never Try These 5 Health Tips | Health Care | Hindi


कुछ घरेलू उपाय आपको दूसरी परेशानियां दे सकते हैं। इसलिए कुछ समस्याओं के लिए प्रचलित उपायों को ना करना ही बेहतर होता है। इन उपायों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़ें।

जले पर मक्खन ना लगाएं

अगर आप जल गए हो तो अक्सर मक्खन का एक ठंडा टुकड़ा लगाने की सलाह दी जाती है। ये सही है कि इससे आपको आराम मिल सकता है पर ये तरीका गलत है। मक्खन लगाने की वजह से आपकी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा रहता है। मक्खन आपकी कोशिकाओं मे बैक्टीरिया को सील कर देता है। अगर आप जल गए हो तो एलोवेरा लगाये, ये फायदेमंद रहेगा।

कॉफी से ना दूर करें हैंगओवर

शराब का हैंगओवर दूर करने के लिए कॉफी का सेवन करना फायदेमंद नहीं होता है। शराब का सेवन आपके लीवर को खराब करता है और कॉफी का सेवन इसे ठीक नहीं कर सकता है। जबकि कॉफी आपकी शरीर को हाइड्रेडट कर देती है। इसलिए कॉफी की जगह आप पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करें। ये हैंगओवर भी उतार देता है साथ ही शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को भी बाहर कर देता है। पानी के साख बी-कॉम्पेलक्स का सेवन करना भी फायदेमंद होता है।

टूथपेस्ट से ना ठीक करें मुंहासे

लड़कियों के चेहरे पर मुंहासे होते ही वो सबसे पहले टूथपेस्ट लगाती है। ये तरीका बहुत कारगर नहीं है। टूथपेस्च में मौजूद बेंकिग सोडा शायद आपके मुंहासों को ठीक कर भी दे, लेकिन उसमे मौजूद बाकी कैमिकल त्वचा को खराब कर सकते है। टूथपेस्ट में अल्कोहल, हाइड्रोजन परऑक्साइड और मेंथॉल कैमिकल होते है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है।

Here are some tips in this video same which will be beneficial for you. Health Tips in Hindi, Health Tips For Women, Health Tips For Men, Health Tips Videos, Health Tips in Hindi For Men, Health Tips, Health Tips and Fitness, Health Tips Channel, Health Tips Tips

इन 5 घरेलू नुस्खों को कभी न आजमायें | Never Try These 5 Health Tips | Health Care | Hindi इन 5 घरेलू नुस्खों को कभी न आजमायें | Never Try These 5 Health Tips | Health Care | Hindi Reviewed by yogesh on 3:41:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.