आप शाकाहारी हैं तो यहां से लें ज्यादा प्रोटीन | Health Tips In Hindi

 
शाकाहार से जुड़ा एक भ्रम है कि शाकाहारी लोगों को प्रोटीन का पोषण नहीं मिल पाता। वनस्पतियों से प्राप्त होने वाला प्रोटीन कोलेस्ट्रॉल रहित होता है, इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है, जो पाचन तंत्र और हड्डियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है।

क्यों है प्रोटीन जरूरी
प्रोटीन के बिना हम अपने रोजमर्रा के काम भी पूरे नहीं कर सकते। प्रोटीन की भूमिका शरीर की टूट-फूट की मरम्मत करना होता है। यह शरीर में कोशिकाओं बनाने में मदद करता है साथ ही हससे टूटे हुए तन्तुओं का पुनर्निर्माण होता है। शरीर के निर्माण में यह अपनी अहम भूमिका निभाता है व पाचक रसों का निर्माण करता है।

साबुत अनाज
ज्वार और अन्य साबुत अनाज हैं, जो प्रोटीन का संतुलित स्रोत हैं। शाकाहारी लोग इस अनाज को अपने भोजन में शामिल करके उच्च मात्रा में प्रोटीन पा सकते हैं।

सोया
सोया मिल्क, सोया नट, शाम को बेवरेज, स्नेक्स आदि रूप में इसका सेवन किया जा सकता है। आजकल लोग, खाने में सोया चाप को भी काफी पसंद करने लगे हैं। इससे उन्हें उच्च मात्रा का प्रोटीन प्राप्त होता है।

सूखे मेवे और बीज
बादाम, पीली दाल, अखरोठ, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज आदि ऊर्जा का अच्छा भंडार हैं। सूखे मेवे वसा युक्त होते हैं, इसलिये सीमित मात्रा में ही इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिये।

अंकुरित अनाज
अंकुरित अनाज प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। इन्हें कच्चा खा सकते हैं, सलाद में या हल्का मसालेदार बनाकर भी खा सकते हैं। लेकिन जो लोग एसिडिटी का शिकार रहते हैं, वे अंकुरित अनाज का उपयोग नहीं कर सकते। एक कप बींस में 15 ग्राम प्रोटीन होता है। यह प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है।

डेयरी
जो लोग लैक्टोज के प्रति संवेदनशील हैं वे योगर्ट का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और दूध के मुकाबले पचने में आसान है।

शाकाहारी स्रोत से लिए प्रोटीन से खतरा
यदि कोई व्यक्ति बहुत अधिक प्रोटीन ले रहा है, तो उसमें अनावश्यक कैलरी जा रही है इस वजह से उसका वजन बढेगा। शाकाहारी स्रोतों से लिए गए अतिरिक्त प्रोटीन से आमतौर पर कोई हानि नहीं होती, परंतु जिन्हें गुर्दे व मधुमेह का रोग है उन्हें इस तरह के भोजन से परहेज करना चाहिए।

Health Tips In Hindi, Health In Hindi, Health Care In Hindi, How-To, Beauty Tips, Home Remedy, India, Indian, Video Clip (Media Genre), Health Tips, Health (Industry), Hindi, Health Video, Fitness Video, Health News, Health Magazine, Health Questions, How-Can-Be
आप शाकाहारी हैं तो यहां से लें ज्यादा प्रोटीन | Health Tips In Hindi आप शाकाहारी हैं तो यहां से लें ज्यादा प्रोटीन | Health Tips In Hindi Reviewed by yogesh on 11:33:00 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.