ऑयली त्वचा के भी होते के हैं फायदे | Benefits of oily skin




तैलीय त्वचा वाले अक्सर परेशान रहते हैं, लेकिन त्वचा के इस प्रकार के हमेशा नुकसान ही नहीं होते बल्कि इसके कुछ फायदे भी हैं, अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसके ये फायदे हैं।

 बढ़ती उम्र को छुपाना

ऑयली  त्वचा में झुर्रियां नहीं पड़ती है जिसको वजह से अधिक उम्र में भी आपकी आयु अपेक्षाकृत कम दिखती है। शुष्क त्वचा वाले लोगों में झुर्रियों के कारण उम्र का असर अधिक दिखता है। आइली (तैलीय) त्वचा प्राकृतिक चमक देती है।

 प्राकृतिक चमक

तैलीय चेहरे की चमक हमेशा खराब नहीं लगती। कई लोग त्वचा में चमक के लिए कई नुस्खे अपनाते हैं। यहां तक कि महंगे उत्पाद भी खरीदते हैं लेकिन तैलीय त्वचा उत्पाद के खर्च से भी बचाती है। त्वचा में पाया जाने वाला तेल प्राकृतिक होता है तथा यह तेल त्वचा को स्वस्थ एवं कोमल बनाये रखने में सहायक होता है।

 सूरज से बचाव

सूरज की अल्ट्रावॉयलेंट किरणों की वजह से त्वचा में कई तरह की समस्यायें हो जाती है। पर ऑयली त्वचा से निकलने वाला प्राकृतिक तेल एसपीएफ की तरह काम करता है। जिससे सूरज की किरणों से त्वचा जलती नहीं है।

 चेहरे पर नमी

त्वचा में हर ऋतु में नमी बनी रहती है। कहीं जाते समय तैलीय त्वचा वाले व्यक्तियों को अधिक चेहरे के सजावट की जरूरत नहीं पड़ती। टेल्कम पाउडर का हल्का उपयोग ही पर्याप्त होती है।


ऑयली त्वचा के भी होते के हैं फायदे | Benefits of oily skin ऑयली त्वचा के भी होते के हैं फायदे | Benefits of oily skin Reviewed by yogesh on 1:01:00 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.