हाइपरटेंशन के 6 लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़ | symptoms of hypertension | Health Tips in Hindi
हाइपरटेंशन की समस्या को अमूमन लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं क्योंकि इसके लक्षण स्पष्ट नहीं होते। अक्ष्यज्योत क्लिनिक के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और फिजिशियन, डॉक्टर अक्षय चल्लानी ने ऐसे ही 6 असामान्य लक्षण बताए हैं।
आंखों में दर्द – ज्यादातर लोग आंखों के दर्द की अनदेखी कर देते हैं और ये सोचते हैं कि दिनभर कंप्यूटर पर काम करने से ऐसा हो रहा है। लेकिन शायद आपको अंदाज़ा नहीं, ऐसा हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी हो सकता है।
लगातार ख़ांसी – अगर आपको लेटने पर लगातार ख़ांसी आए तो आपको अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाना चाहिए, ऐसा हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी होता है।
सीने में दर्द – सीने में दर्द हमेशा एसिडिटी और गैस के कारण ही नहीं होती, अक्सर ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ जाने पर भी सीने में दर्द होता है।
हाइपरटेंशन के 6 लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़ | symptoms of hypertension | Health Tips in Hindi
Reviewed by yogesh
on
11:14:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment