क्रिएटीविटी का बड़ा नया अड्डा ‘माई गॉव’
अगर आपके जेहन में कोई शानदार आइडिया है या फिर क्रिएटिव डिजाइन है तो ‘माई गॉव’ का मंच आपका इंतजार कर रहा है। पिछले साल 26 जुलाई को लॉन्च हुई ‘माई गॉव (mygov.in) वेबसाइट क्रिएटीविटी का बड़ा अड्डा बन गई है। केंद्र सरकार के 25 से ज्यादा बड़े मंत्रालय इसके जरिए अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इनमें योजनाओं के नाम, उनके प्रतीक चिन्ह (लोगो) और स्लोगन बनाने से लेकर सुझाव देने जैसे इवेंट शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए बन रहा मोबाइल एप भी इन दिनों सुर्खियों में हैं।
प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हो या फिर रेलवे में बदलाव और गैस सब्सिडी छोड़ने जैसे विचार, सबके आइडिया इसी वेबसाइट से निकल रहे हैं। सरकार को नमामि गंगे, नई शिक्षा नीति, ऊर्जा संरक्षण जैसे मुद्दों पर उपयोगी सुझाव भी मिल रहे हैं। माई गॉव का नया संस्करण भी जारी कर दिया है। इसमें पोल, डाटा, बात करने का फोरम बनाया गया है, ताकि आने वाले दिनों में ई-गवर्नेंस पर चर्चा की जा सके।
स्वच्छ भारत अभियान का लोगो कोल्हापुर के अनंत खासबरदार ने बनाया जबकि ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ स्लोगन राजकोट, की भाग्य श्री सेठ ने तैयार किया। दोनों को पुरस्कार भी मिले।
‘पीएम जन धन योजना’ को लोगो प्रिया शर्मा के सुझावों पर तैयार किया गया है। इस योजना का स्लोगन ‘मेरा खाता, भाग्य विधाता’ है। यह योजना गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज हो चुकी है।
आठ लाख से ज्यादा सदस्य
इस वेबसाइट से जुड़ने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। नौ महीने के अंदर इसके रजिस्टर्ड सदस्यों की संख्या 8 लाख को पार कर नौ लाख के पास पहुंच गई है।प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हो या फिर रेलवे में बदलाव और गैस सब्सिडी छोड़ने जैसे विचार, सबके आइडिया इसी वेबसाइट से निकल रहे हैं। सरकार को नमामि गंगे, नई शिक्षा नीति, ऊर्जा संरक्षण जैसे मुद्दों पर उपयोगी सुझाव भी मिल रहे हैं। माई गॉव का नया संस्करण भी जारी कर दिया है। इसमें पोल, डाटा, बात करने का फोरम बनाया गया है, ताकि आने वाले दिनों में ई-गवर्नेंस पर चर्चा की जा सके।
ई-मेल से बनाएं अकाउंट
वेबसाइट से जुड़ने का तरीका बेहद आसान है। ई-मेल आईडी व नाम और पते को लिख इस पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद विचार साझा कर सकते हैं या फिर किसी भी डिबेट में हिस्सा ले सकते हैं।आइडिया देकर कई बन चुके हीरो
नई शिक्षा नीति का लोगो पुणे निवासी नवाज शेख ने तैयार किया जबकि इसका स्लोगन, रेवाड़ी (हरियाणा) के विनोद कुमार माहेश्वरी और केरल की विपिथा देवी ने बनाया है।स्वच्छ भारत अभियान का लोगो कोल्हापुर के अनंत खासबरदार ने बनाया जबकि ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ स्लोगन राजकोट, की भाग्य श्री सेठ ने तैयार किया। दोनों को पुरस्कार भी मिले।
‘पीएम जन धन योजना’ को लोगो प्रिया शर्मा के सुझावों पर तैयार किया गया है। इस योजना का स्लोगन ‘मेरा खाता, भाग्य विधाता’ है। यह योजना गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज हो चुकी है।
क्रिएटीविटी का बड़ा नया अड्डा ‘माई गॉव’
Reviewed by yogesh
on
8:18:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment