यूट्यूब को बनाइए आईआईटी में सफलता का गुरु

गणित और विज्ञान से जुड़े कठिन से कठिन सवालों का जवाब देने के लिए यूट्यूब पर ऑनलाइन गुरु मौजूद हैं। मानव संसाधन मंत्रालय के प्रयास से यूट्यूब पर nptelhrd नाम से चल रहा चैनल आज खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे या आईआईटी में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्र यहां अपने सवालों के जवाब ले रहे हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस चैनल से प्रधानमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं।

चुनिए अपने विषय का वीडियो


2007 में मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग और सात प्रमुख आईआईटी आईआईएससी बेंगलुरु के जरिए शुरू किया गया चैनल सुपरहिट हो गया है। अगर विषय से जुड़े वीडियो को खोजने में दिक्कत हो रही है तो http://nptel.ac.in के कोर्स सेक्शन में जाकर की-वर्ड के जरिए संबंधित वीडियो खोज सकते हैं।

एक चैनल, 24 सब चैनल


नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इंहैंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) दूर-दराज के क्षेत्र में रह रहे छात्रों को खूब मदद कर रहा है। आईआईटी बंगलोर, आईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी कानपुर प्रमुख रूप से कोर्स से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं। एनपीटीईएल में यू-ट्यूब आधिकारिक भागीदार है। इसलिए चैनल के वीडियो पर कोई विज्ञापन भी नहीं आता है। एनपीटीईएल के चैनल में विषयवार 24 चैनल की सूची है। इसे जरूरत के मुताबिक सब्सक्राइब कर सकते हैं।

कर सकते हैं सर्टिफिकेट कोर्स भी


इस चैनल के पोर्टल पर कई सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं। यहां से कोर्स करके सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स की फीस ना के बराबर है। सिर्फ प्रमाणपत्र वाले पाठ्यक्रम के लिए मामूली शुल्क लिया जाता है।

डाउनलोड भी करने की सुविधा



चैनल पर गणित, भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, नैनो टेक्नोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी जैसे विषयों के साथ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग के अलग-अलग ब्रांच के वीडियो मौजूद हैं। ये वीडियो आईआईटी और दूसरे बड़े संस्थानों के प्रोफेसर के हैं। इन्हें -लर्निंग के हिसाब से ही रिकॉर्ड किया गया है। विषयों से जुड़े वीडियो और सामग्री को डाउनलोड करने की सुविधा भी है। चैनल की वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ, ऑडियो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यू-ट्यूब चैनल के जरिए वीडियो कैसे हैं इस बारे में सुझाव भी दे सकते हैं।
यूट्यूब को बनाइए आईआईटी में सफलता का गुरु यूट्यूब को बनाइए आईआईटी में सफलता का गुरु Reviewed by yogesh on 3:48:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.