अगर आप घर में ही वैक्स करती हैं तो इन बातों का रखें ख्याल | How To Wax at Home | Beauty Tips – Hindi



अगर आप घर में ही अपने पैर या हाथ की वैक्सिंग कर लेती हैं तो सावधान हो जाइये.

हम यहां पर उनके लिए कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जो घर में ही वैक्सिंग करती हैं.

सबसे पहले प्लास्टिक का रेजर या किसी और का इस्तेमाल किया हुआ रेजर त्वचा पर न लगाएं.

शॉवर लेने से पहले कभी शेविंग नहीं करनी चाहिये

क्योंकि त्वचा उस समय बिल्कुल ड्राई और कठोर होती है.

हमेशा शरीर को गीला करके ही शेविंग करनी चाहिए.

पैर या हाथ को सॉफ्ट करके ही रेजर लगाएं.

इससे बाल अच्छे से बाहर निकलते हैं। आप स्क्रबिंग भी कर सकती हैं.

साबुन से त्वचा खुरदरी हो जाती है, इसलिए वेक्सिंग से पहले फोम का इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा है.

एक रेजर दो बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें। ध्यान रखें रेजर सबसे अहम चीज है.

इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। ऐसे में अपना पर्सनल रेजर ही प्रयोग करें.

गलत दिशा में शेविंग आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक होती है.

पैरों की शेविंग नीचे से ऊपर होनी चाहिए। ऊपर से नीचे नहीं.

कुछ सॉफ्ट एरिया होते हैं जहां पहले गुनगुने पानी से पहले साफ करना चाहिए फिर रेजर लगाना चाहिए.

How to do waxing at home naturally, Waxing at home underarms, Brazilian waxing at home, Waxing at home products, Waxing at home kits, Waxing at home recipe, Waxing at home for men, Waxing at home video
अगर आप घर में ही वैक्स करती हैं तो इन बातों का रखें ख्याल | How To Wax at Home | Beauty Tips – Hindi अगर आप घर में ही वैक्स करती हैं तो इन बातों का रखें ख्याल  | How To Wax at Home | Beauty Tips – Hindi Reviewed by yogesh on 11:10:00 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.