ऑनलाइन मुफ्त में पढ़ें दुनिया भर के कॉमिक बुक्स
ऑनलाइन हजारों किताबें
मुफ्त में
पढ़ी जा
सकती हैं।
यहां सिर्फ
हिन्दी की
कॉमिक बुक्स
ही नहीं,
बल्कि अंग्रेजी
सहित दुनिया
के और
भी कई
प्रमुख भाषाओं
की अंतरराष्ट्रीय
स्तर की
कॉमिक बुक्स
उपलब्ध हैं,
जो टीनएजर
को लुभा
रही हैं।
कॉमिक बुक्स
को अपने
कंप्यूटर या
लैपटॉप पर
ऑनलाइन या
फिर डाउनलोड
कर पढ़ा
जा सकता
है। साथ
ही, इन
किताबों को
अपने दोस्तों
के साथ
तमाम सोशल
नेटवर्किंग साइट्स या फिर मेल
कर शेयर
भी किया
जा सकता
है।
लॉग इन करके पढ़ना होगा
अंतरराष्ट्रीय स्तर के
कॉमिक्स पढ़ने
के लिए
ई-मेल
के जरिए
संबंधित वेबसाइट
पर लॉगइन
करना होता
है या
फिर अपने
कार्ट से
जोड़ना होता
है। www.digital.darkhorse.com पर
मुफ्त में
75 किताबें उपलब्ध हैं। लेकिन इस
साइट पर
मुफ्त में
किताब पढ़ने
से पहले
अपने मेल
आईडी से
अकाउंट बनाना
होता है।
इस साइट
पर जाने
पर सबसे
ऊपर न्यू
रिलीज, फ्री,
बंडल्स, ब्राउज
और माई
कलेक्शन का
ऑप्शन आता
है। इसमें
फ्री के
ऑप्शन पर
क्लिक करने
पर मुफ्त
में किताबें
पढ़ी जा
सकती हैं। वहीं,
www.marvel.com
पर मुफ्त में कॉमिक बुक्स पढ़ने
के लिए
कॉमिक्स ऑप्शन
के मार्वल
अनलिमिटेड के ऑप्शन में जाना
होगा, जहां
करीब 45 बेहतरीन
कॉमिक्स हैं।
इस साइट
पर नई
कॉमिक्स की
जानकारी भी
मिलती है। यहां लॉगइन कर
आप अपनी
पसंदीदा किताब
खरीद भी
सकते हैं।
सुपर कमांडो धु्रव और बांकेलाल भी
www. pyaretoons.com पर
राज कॉमिक्स,
तुलसी कॉमिक्स,
अमर चित्र
कथा, इंद्रजाल
आदि की
करीब पांच
हजार से
भी अधिक
किताबें मुफ्त
में पढ़ने
के लिए
उपलब्ध हैं।
एप पर भी
मौजूद हैं
कॉमिक्स
आईफोन, आईपैड और
एंड्रायड पर
भी कॉमिक
बुक्स पढ़ा
जा सकता
है। गूगल
प्ले पर
जहां पांच
सौ से
अधिक कॉमिक्स
को मुफ्त
में डाउनलोड
किया जा
सकता है।
इसके अलावा
एप्पल के
आईट्यून पर
जाकर भी
कॉमिक्स एप
को अपने
एंड्रायड फोन
पर डाउनलोड
कर गर्मी
की छुट्टियां
बिता रहे
बच्चे पढ़
सकते हैं।
यहां हैं अंग्रेजी
में कॉमिक्स
www.digital.darkhorse.com
www.marvel.com
www.hellocomic.com
www.comixology.com
www.digitalcomicmuseum.com
www.elfquest.com
www.achewood.com
यहां र्हैं हदी की कॉमिक्स
www.pyaretoons.com
www.readwhere.com
www.abonzer.blogspot.in
hindicomicsplanet.blogspot.in
ऑनलाइन मुफ्त में पढ़ें दुनिया भर के कॉमिक बुक्स
Reviewed by yogesh
on
7:17:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment